logo

दिल्ली में पकड़ा गया ISIS आतंकी शाहनवाज, जानें कितना है खतरनाक

isis1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कामयाबी मिली है। एनआईए की लिस्ट में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को गिरफ्तार किया है। इस आतंकवादी के ऊपर तीन लाख रुपये का इनाम रखा गया था। आतंकी से पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दो और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है। वह पेशे से इंजीनियर है। पुणे पुलिस कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। शाहनवाज पुणे पुलिस की कस्टडी में भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है। 


इनपुट्स मिलने पर शाहनवाज को पकड़ा
शाहनवाज के संपर्क में रह रहे कुछ आतंकी को स्पेशल सेल ने हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद जल्द ही कुछ अन्य आरोपियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गिरफ्तार कर सकती है। आरोपी शाहनवाज के खिलाफ पुणे में कई मामले दर्ज है। पुलिस ने इनपुट्स मिलने पर शाहनवाज को पकड़ा। जानकारी के मुताबिक, स्पेशल सेल के द्वारा चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा। पुलिस ने एक आईएसआईएस टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। उत्तर भारत को निशाना बनाने की योजना थी। देश से बाहर बैठे हैंडलर्स से निर्देश मिल रहे थे। पुलिस ने मोहम्मद अरशद वारसी और मोहम्मद रिजवान नाम के दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस मुख्यालय के सूत्र के मुताबिक, शाहनवाज से ये तीनों आरोपियों का कनेक्शन जुड़ा है। आरोपी शाहनवाज को इससे पहले 17-18 जुलाई की देर रात को पुणे पुलिस ने एक मोटर साइकिल की चोरी की वारदात को अंजाम देते वक्त पकड़ा था। लेकिन वह हिरासत से फरार हो गया था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N