logo

गोड्डा में व्यवसायी के ठिकानों पर IT की रेड, कई दस्तावेज जब्त करने की सूचना

ुह््ो2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गोड्डा जिले के एक कपड़ा और होटल व्यवसायी के ठिकाने पर छापेमारी हुई है। इनकम टैक्स की टीम रात 10 बजे व्यवसायी के घर पहुंची और करीब तीन घंटे तक छापेमारी चली। छापेमारी के बाद टीम वापस चली गई। छापेमारी के दौरान क्या-क्या मिला है इसका अब तक पता नहीं चला है। हालांकि कई दस्तावेज जब्त होने की खबर है। 

यह छापेमारी संजीव वस्त्रालय व ऋद्धि-सिद्धि वस्त्रालय दुकानों पर आयकर की छापेमारी हुई है। इसके अलावा होटल वृंदावन में भी आयकर की रेड हुई। तीनों ही प्रतिष्ठान व्यवसायी अरुण सेठ के बताए जा रहे हैं। अरुण सेठ गोड्डा के बड़े व्यवसायी हैं। छापेमारी में देवघर व भागलपुर की टीम शामिल थी। रेड को लेकर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। 

गोड्डा के व्यवसायी व राजनेता इस समय आयकर के निशाने पर एक अन्य व्यवसायी अमरनाथ टेकरीवाल के घर पर भी छापेमारी की गई। गौरतलब है कि होटल के अलावा हीरो बाइक शोरूम की कई गाड़ियों की उनकी अपनी एजेंसी भी है। राजनेता और विधायक प्रदीप यादव और उनके पीए के घर पर भी छापेमारी की गई। 
 

Tags - Godda News Godda Latest News Raid in Godda IT Raid Raid in Business House Godda Jharkhand