logo

पहली बार रांची आएंगे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती, 20 मार्च को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम

0961.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राजधानीवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज पहली बार रांची आ रहे हैं। उनका आगमन 20 मार्च 2025 को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा। यहां उनके सम्मान में एक नागरिक अभिनंदन और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए शंकराचार्य अभिनंदन कमेटी का गठन किया गया है, जिसका नेतृत्व उद्योगपति विनय सरावगी कर रहे हैं।बता दें कि महाराज इन दिनों अपनी धर्म संचार यात्रा के तहत गांव-गांव में धर्म संचार सभा का आयोजन कर रहे हैं। वे 15 मार्च तक विश्व कल्याण आश्रम, मनोहरपुर चक्रधरपुर में रहेंगे, जहां वे भक्तों को धार्मिक शिक्षाएं देंगे। इसके बाद वे रांची में हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में प्रवचन देंगे। कार्यक्रम को लेकर एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें मुख्य संयोजक विनय सरावगी और संयोजक मंडल में बसंत मित्तल, रवि शंकर शर्मा, ललित कुमार पोद्दार, सुरेश चंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार जैन, अशोक पुरोहित, शिव शंकर माय, मनोज बजाज, राजकुमार मारू, पवन शर्मा जैसे प्रमुख लोग शामिल हैं।

Tags - Ranchi Shankaracharya Swami Jagatguru Visit Jharkhand News Latest News Breaking News