द फॉलोअप डेस्क
JPSC परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर बीते 10 दिनों से अभ्यर्थी धरने पर बैठे थे। आज इस धरने को डुमरी विधायक जयराम महतो ने समाप्त करवा दिया। दरअसल, धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे विधायक जयराम महतो ने पहले उन्हें समझाया और फिर दूध पिलाकर उनका आंदोलन समाप्त करवाया। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर आने वाले दिनों में परिणाम जारी नहीं किया गया, तो झारखंड के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।
अभ्यर्थियों की मांग लेकर राज्यपाल से मिले जयराम महतो
आंदोलन समाप्त करवाने के बाद विधायक जयराम महतो अभ्यर्थियों के साथ राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल को पूरी समस्या से अवगत कराया। इस पर राज्यपाल ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है और जल्द इस पर पहल की जाएगी।