logo

जयराम महतो को चाहिए Z श्रेणी की सुरक्षा, गृह मंत्री को लिखा पत्र

JAIRAM3.jpg

धनबाद
 झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के केंद्रीय सचिव व सह-विधानसभा प्रत्याशी राजदेश रतन ने भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर डुमरी-33 विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जयराम कुमार महतो को Z श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। राजदेश रतन ने पत्र में उल्लेख किया है कि जयराम महतो वर्तमान समय में झारखंड के बेरोजगारों, शोषितों, वंचितों तथा राज्य की जनता की आवाज बनकर उभरे हैं। उनकी लोकप्रियता और जनसमर्थन को देखते हुए वे असामाजिक तत्वों के निशाने पर हैं। पत्र में यह भी बताया गया है कि महतो के काफिले को अक्सर रोका जाता है और तोड़फोड़ की कोशिशें की जाती हैं।
स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए रतन ने गृह मंत्री से आग्रह किया है कि जयराम महतो को Z श्रेणी की सुरक्षा तुरंत उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनकी और जनसमुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह मांग ऐसे समय में सामने आई है जब राज्य की राजनीति में जयराम महतो एक उभरते हुए मजबूत जननेता के रूप में देखे जा रहे हैं। JLKM पार्टी ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest