logo

जामताड़ा के साइबर क्रिमिनल्स में पुलिस का डर नहीं, जेल से बाहर आकर लोगों को ठग रहे

jamatadanews.jpg

द फॉलोअप डेस्क, जामताड़ा 
साइबर अपराध के लिए प्रख्यात जामताड़ा जिले के साइबर अपराधियों का रवैया बदलने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, साइबर क्राइम के जुर्म में जितने ठगों को पुलिस जेल भेज रही है, वे वापस जेल से बाहर आने के बाद निडर होकर साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला जामताड़ा के नारायणपुर और विद्यानगर का है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर 8 साइबर अपराधियों को दबोचा है। जामताड़ा एसपी के बयान के मुताबिक पकड़े गए 8 साइबर अपराधियों में कुछ के पुराने इतिहास रहे हैं, जो पहले भी ठगी के जुर्म में जेल जा चुके हैं। इस मामले में पुलिस को डायरी भी मिली है जिसमें ये बातें सामने आयी है। पुलिस ने बताया कि ये सभी दूसरे राज्यों में सिम कार्ड बदल कर लोगों को ठगने का काम किया करते थे। शुक्रवार को जामताड़ा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी के गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा में प्रशिक्षु डीएसपी तथा साइबर थाना प्रभारी की अगुवाई में इनकी गिरफ्तारीयां की गई।

इस तरह रंगे हाथ साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार 

छापामारी में नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहलीडीह गांव के तीन साइबर अपराधी जिसमें बापन दास, वरुण दास, तथा अशोक रविदास को साइबर क्राइम करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। अपराधी के पास पुलिस ने पांच विभिन्न कंपनी के मोबाइल फोन, विभिन्न कंपनी के आठ सिम तथा एक डायरी बरामद किया है। बापन दास इससे पूर्वी साइबर क्राइम में जेल जा चुका है। वहीं दूसरी ओर पुलिस टीम ने विद्यासागर थाना क्षेत्र के देवल बारी गांव में छापेमारी कर वहां पर साइबर क्राइम करते हुए 5 साइबर अपराधी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जिसमें अर्जुन मंडल, चंदन कुमार मंडल, सुरेश मंडल, किशोर मंडल, तथा विशाल मंडल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 विभिन्न कंपनी के मोबाइल तथा 16 सिम बरामद किया है, बता दे कि इसमें आरोपी अर्जुन मंडल पहले भी छत्तीसगढ़ में साइबर अपराध के आरोप में जेल जा चुका है तथा चंदन मंडल भी जामताड़ा साइबर अपराध के आरोप में जेल जा चुका है।