logo

JPSC परीक्षा केंद्र पर हंगामा मामले में 2 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज, इतने छात्रों को बनाया गया नामजद आरोपी  

JPSC26.jpg

जामताड़ा 
 
जामताड़ा जिले के मिहिजाम स्थित JPSC परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने वाले 21 छात्रों को प्राथमिकी दर्ज कर नामजद आरोपी बनाया गया है। रविवार को अभ्यर्थियों के द्वारा किए गए हंगामे के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में है। जेपीएससी परीक्षा केंद्र पर हंगामा को लेकर मिहिजाम थाना में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पहली एफआईआर कार्यपालक पदाधिकारी जामताड़ा एजाज हुसैन अंसारी के लिखित आवेदन दर्ज की गयी। इसमें विनीत कुमार सहित अज्ञात 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी एफआईआर कर्माटांड़ के सीओ रामप्रवेश कुमार की शिकायत पर मिहिजाम थाना में ही दर्ज़ की गयी है। इसमें 20 परीक्षार्थियों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। 

छात्रों पर क्या लगाया गया आरोप 
दोनों मामलों में षडयंत्र कर परीक्षा बाधित करना और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। दोनों मामले में खुद मिहिजाम के थाना प्रभारी अनुसंधान करेंगे। मालूम हो कि रविवार को मिहिजाम के जेपीएससी परीक्षा केंद्र के आसपास एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें छात्र-छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। इस मामले में जिला प्रशासन ने रविवार को ही 3 सदस्यीय टीम को लेकर एसआईटी का गठन भी कर दिया है। जामताड़ा उपायुक्त का कहना है कि एसआईटी की जांच रिपोर्ट आने पर ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।


 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn