logo

चौक-चौराहों पर आवारा पशुओं का जामवाड़ा, प्रशासन मौन, मालिक बेफिक्र

जोेपह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड में इन दिनों आवारा पशुओं की संख्या काफी बढ़ गई है। प्रखंड से गुरजने वाले कोलेबिरा मनोहरपुर मुख्य सड़क पर दिन रात आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस मार्ग में आने जाने वाले छोटी बड़ी सभी वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खास कर बानो बिरसा चौक, बानो ऊपर चौक बानो ब्लॉक के सामने सड़क पर, स्टेशन रोड आदि कई स्थानों पर पशुओं का जमावाड़ा लगा रहता है। जिसके कारण हमेशा सड़क दुर्घटना होने आशंका बनी रहती है।

सड़क दुर्घटना का लोग हो रहे शिकार

कई लोग तो दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। वर्तमान की स्थिति को स्थानीय लोग कह रहे हैं कि जब तक गाय दूध देती है लोग उसे खूब खिलाते-पिलाते हैं लेकिन जैसे ही वह दूध देना बंद करती है बोझ समझकर लोग उसे खुला लावारिश हालत में छोड़ देते हैं। कुछ लोगों की नादानी से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस ओर प्रशासन भी मौन है, जिसपर किसी भी प्रकार से कोई पहल नहीं की जा रही है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT