logo

JBKSS नेताओं की पिटाई, बालू ट्रैक्टरों से कर रहे थे वसूली

RANGDAARI1.jpg

द फॉलोअप डेस्क: 
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के तिलैया चौक के समीप शनिवार देर रात बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टरों से JBKSS के नेता वसूली कर रहे थे। इससे परेशान होकर चालकों और ग्रामीणों ने JBKSS के नेता रिजवान अंसारी व अन्य 3 की जमकर पिटाई कर दी। 
ट्रैक्टर चालकों से मिली जानकारी के अनुसार JBKSS अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष रिजवान अंसारी स्कार्पियो से डोमनपुर, मनियाडीह रोड़ स्थित तिलैया गांव पहुंचे थे। वहां वे बालू लदे ट्रैक्टर चालकों से 500-500 रुपये मांगने लगे। चालकों से उन्होंने कहा कि हमलोग रांची से आए हैं। JBKSS के नेता हैं। इसका विरोध करने पर उन्होंने चालकों को पुलिस को फोन कर गाड़ी जब्त करा देने की धमकी दी।
ट्रैक्टर चालकों ने घटना की सूचना अपने मालिक और ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर कई ट्रैक्टर मालिक और ग्रामीण वहां पहुंच गए। उन्होंने रिजवान अंसारी और उनके साथी नेताओं को बंधक बना कर पीटा। इसके बाद ट्रैक्टर चालकों से वसूले गए रुपये की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने उनकी स्कार्पियो भी क्षतिग्रस्त कर दी। बाद में कुछ लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें मुक्त कराया। इसके बाद रिजवान अंसारी गाड़ी में सवार होकर चले गए।

Tags - बरवाअड्डा बालू ट्रैक्टर अल्पसंख्यक मोर्चा JBKSS Barwadda sand tractor minority front