logo

बिजली की कमी से रांची में होली के रंग में ना पड़े भंग, JBVNL ने दिया निर्देश

bijli13.jpg

द फॉलोअप डेस्क :


होली के दौरान राजधानी रांचीमें निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जेबीवीएनएल ने सभी आपूर्ति कार्यालयों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का आदेश दिया है। कहा गया है कि राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को होली समेत गर्मी के दौरान बिजली की कमी का सामना नहीं करना पड़े।


अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि आपूर्ति कार्यालयों द्वारा सुनियोजित कार्यवाही की जाये ताकि लोगों को समय-समय पर होने वाली लोड शेडिंग से राहत मिल सके। तकनीकी कारणों से बिजली कटौती रोकने के लिए विशेष निर्देश दिये गये हैं। इसके लिए आपूर्ति क्षेत्र में बिजली उपकरणों की मरम्मत, ट्रांसफार्मर चेकिंग, फीडर चेकिंग समेत अन्य तकनीकी चीजों को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया है।


निगम की ओर से अधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी गयी है। जिसके कारण क्षेत्रवार बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी है। सभी लाइनों की समय-समय पर पेट्रोलिंग, ट्रांसफार्मरों की जांच, बिजली लाइनों से सटे इलाकों में पेड़ों की शाखाएं काटने, ट्रांसफार्मरों को चिह्नित करने और लोड बढ़ाने जैसी अन्य तैयारियां की गई हैं।