logo

जमशेदपुर के सुमित ज्वेलर्स से 10 लाख के गहनों की चोरी

sumit.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के डिस्पेंसरी रोड स्थित सुमित ज्वेलर्स के शोरूम से 10 लाख के गहनों की चोरी कर ली गयी है। दरअसल, चोर ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे और सोने का गले का लॉकेट से भरा डिब्बा पार कर अपने साथ ले गये। चोरी की यह घटना गुरुवार को घटी है। इस मामले में सुमित ज्वेलर्स के मालिक सुमित कुमार जैन ने सोनारी थाने में लिखित दर्ज करायी है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। 


शनिवार को पुलिस ने सुमित ज्वेलर्स जाकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा हैं। सुमित ज्वेलर्स में भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। उसको भी पुलिस देख रही है। सोनारी थाना प्रभारी का कहना है कि दुकानदार को चोरी की घटना की जानकारी बाद में हुई। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। चोर ग्राहक बन कर दुकान में घुसे थे और सोने का जेवर पार कर ले गये। अंदेशा है कि तकरीबन 10 लाख रुपये के सोने के गहनों की चोरी हुई है।