logo

रांची के ज्वेलरी शॉप में लूट, दुकान मालिक घायल; लाखों के जेवरात लूटकर फरार हुए अपराधी

LOOTTT.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप पर 4 हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने न केवल लाखों रुपये के सोने के गहने लूटे, बल्कि विरोध करने पर दुकान के मालिक को भी घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 

हथियार की बट से किया हमला, दुकान में की गई फायरिंग

ब्लॉक चौक स्थित जय हिंद ज्वेलर्स में जैसे ही 4 अपराधी पहुंचे, उन्होंने हथियार दिखाकर दुकान के मालिक सुधीर कुमार सोनी को धमकाया और लूटपाट शुरू कर दी। विरोध करने पर अपराधियों ने सुधीर को हथियार की बट से मारा, जिससे वे घायल हो गए। इसी बीच अपराधियों ने दुकान में फायरिंग भी की और वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी, नाकेबंदी कर रही तलाश
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। रांची ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Hindi News Loot Loot in Jewellery Shop