द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के विभिन्न जिलों में आतंकी संगठन अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों के बारे में झारखंड एटीएस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। रांची के चान्हों, मांडर और लोहरदगा के कुडू समेत अन्य इलाकों में अलकायदा के झारखंड मॉड्यूल के 16 संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियों के बारे में एटीएस को सूचना प्राप्त हुई है। संदिग्ध लोग 'स्लीपर सेल' के रूप में काम कर रहे थे। इनकी योजना किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नहीं थी, लेकिन, भविष्य में अलकायदा मॉड्यूल को मजबूत करने के लिए इनका उपयोग किया जा सकता था। झारखंड एटीएस ने संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एटीएस की टीम इन संदिग्धों की संलिप्तता और भूमिका को लेकर साक्ष्य एकत्रित करने के लिए काम कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध लोग अलग-अलग पेशे से जुड़े हैं। इनमें कुछ गरीब तबके के भी हैं। इनमें से कुछ लोगों के बाहर जाने की भी सूचना है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की छापेमारी के दौरान झारखंड के विभिन्न इलाकों सहित लोहरदगा से गिरफ्तार आतंकियों से उक्त 16 संदिग्ध लोगों का किसी न किसी तरह से कनेक्शन और परिचय भी रहा है। इसलिए एटीएस सभी की भूमिका की जांच कर रही है। इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है कि उक्त संदिग्ध लोग दूसरे देश के किसी आतंकी से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में तो नहीं आये थे। जांच पूरी होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जा सकती है।