logo

'भाग हेमंत भाग' का खेल कब तक चलेगा?, BJP का CM के दूसरे दिन लापता रहने पर तंज

pratul_sahdev.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भाजपा ने मुख्यमंत्री के दूसरे दिन भी लापता रहने पर कसा तंज है। प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि ' भाग हेमंत भाग' का खेल कब तक चलेगा? प्रतुल ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब कोई मुख्यमंत्री दो दिनों से फरार हो। इसके साथ ही प्रतुल ने राज्यपाल से मांग की कि वह अविलंब मुख्यमंत्री को सामने आने का आदेश दे और राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से उनकी सलामती सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री एक आपराधिक मामले में दो दिनों से फरार हैं और यह राज्य में बहुत गलत नजीर पेश हुआ है।


ईडी की सोमवार को15 घंटे तक कार्रवाई 
गौरतलब है कि झारखंड की सियासी सोमवार को काफी गर्म रही। सोमवार को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की 15 घंटे तक कार्रवाई चली। इस बीच सीएम कहां है इसकी जानकारी किसी को नहीं हैं। हालांकि झामूमो ने कल प्रेंस कॉन्फेंस कर इस बात की पुष्टि की थी सीएम दिल्ली में हैं और लगातार उनलोगों के संपर्क में हैं। वहीं दूसरी ओर  कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कल दिन के 2:00 बजे सत्ता पक्ष की विधायकों की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे। अब मंगलवार को इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि आगे ईडी का रुख क्या होगा। वहीं सीएम सामने आते हैं या नहीं। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\