logo

झारखंड के 222 खिलाड़ियों को सीएम आज देंगे कैश अवार्ड, 52 कोच भी होंगे सम्मानित

hemant_4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय लेवल पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इसके तहत कुल 222 खिलाड़ियों को आज कैश अवार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम द्वारा 52 कोच को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मेगा इवेंट आयोजन होटवार स्थित टाना भगत स्टेडियम में होगा। इसमें सीएम मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बता दें कि हेमंत सरकार ने खेल नीति 2022 लॉन्च किया है। इसके तहत साल 2022-23 और 2023-24 में अलग-अलग इवेंट में पदक जीतने बाले खिलाड़ियों को सम्मनित किया जा रहा है। 


सबसे अधिक फुटबॉल के 55 खिलाड़ी
बता दें कि इस दौरान करीब 5 करोड़ रुपए की नगद राशि दी जाएगी। इसमें कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतनेवाले लॉन वॉल के खिलाड़ियों को 40 लाख व एशियन लॉन वॉल प्रतियोगिता में देश को सोना दिलाने वालों को 7 लाख कैश अवार्ड दिए जाएंगे। पुरस्कार पाने वालों 222 खिलाड़ियों में सबसे अधिक फुटबॉल के 55, हॉकी के 39, वूशु के 24, आर्चरी के 23, ताइक्वांडो के 17, रेसलिंग के 13, लॉन बॉल के 11,एथलीट के 11 व अन्य खेलों के कुल 222 खिलाड़ी शामिल हैं।


इन्हें मिलेंगे लाखों रुपए
222 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा राशि पाने के हकदार कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में रूपा रानी तिर्की, लवली चौबे, चंदन कुमार सिंह, सुनील बहादुर और दिनेश कुमार के नाम शामिल हैं। इन सभी ने लॉन बॉल के अलग-अलग इवेंट में मेडल जीतकर राज्य का नाम रौशन किया है।  इसके लिए रूपा रानी तिर्की को कुल 47 लाख रु., लवली चौबे को 47 लाख रु., चंदन सिंह को 28 लाख रु., सुनील बहादुर को 28 लाख रु. और दिनेश कुमार को 28 लाख रु. बतौर नकद पुरस्कार से नवाजा जाएगा।