logo

रामगढ़ के तत्कालीन DTO सौरभ प्रसाद के प्रोमोशन पर विभाग ने लगायी रोक, लेटर जारी 

PROMOTION.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

विभिन्न आरोपों की वजह से रामगढ़ के तत्कालीन जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ प्रसाद के प्रोमोशन पर रोक लगा दी गयी है। मिली खबर के मुताबिक जब तक उन पर लगे आरापों की जांच पूरी नहीं होगी तब तक उनको प्रमोशन नहीं दिया जायेगा। इस मामले में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि उन पर डीटीओ रामगढ़ के पद पर रहते हुए अनियमितता के गंभीर आरोप लगे थे। इसके बाद राज्य सरकार की ओर से विभागीय कार्यवाही चलाया जा रही है। इसी बीच सदस्य राजस्व पर्षद की अध्यक्षता में विभागीय प्रोन्नति समिति की एक बैठक की गयी थी। इस बैठक में जिनको प्रोन्नति के योग्य माना गया था उनको दो फरवरी 2023 को एक अधिसूचना जारी कर, यानी एसडीओ स्तर के पदाधिकारियों को अपर समाहर्ता रैंक में प्रमोशन दिया गया। सौरभ प्रसाद के मामले पर भी विचार हुआ था। लेकिन नियमों के अनुसार जब तक किसी पर आरोप पर जांच पूरी न हो जाये तब तक प्रोन्नति नहीं दिया जा सकता है. हालांकि, नियम के अनुसार सदस्य राजस्व पर्षद इसकी अनुशंसा कर सकते हैं। लेकिन प्रोन्नति विभागीय कार्यवाही पूरी होने के बाद ही मिल सकती है। ऐसे में फिलहाल इनके प्रमोशन पर रोक लगी रहेगी। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N