logo

हाजियों की सुविधा बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार समर्पित : विधायक शिल्पी नेहा तिर्की

SHILPI1.jpg

रांची
मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखंड से पवित्र हज यात्रा पर जानेवाले सभी हाजियों की सुविधा को बढ़ाने और उनकी यात्रा को खुशनुमा बनाने के प्रति झारखंड सरकार पूरी तरीके से समर्पित है। तिर्की ने कहा कि चान्हो प्रखण्ड सहित संपूर्ण मांडर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को अधिक-से-अधिक सुविधा उपलब्ध कराने और सरकार की लाभकारी योजनाओं का अधिकाधिक फायदा दिलाने के प्रति वे दिन-रात समर्पित हैं। 


आज चान्हो प्रखण्ड के मदरसा चौक में खादिमूल हुज्जाज तरबीयत कमेटी की आयोजित बैठक में तिर्की ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि हाजियों ने झारखंड और यहां के लोगों की तरक़्क़ी एवं खुशहाली की दुआ की होगी। आज की बैठक में हज़ यात्रा से लौटे चान्हो के हाजियों का तिर्की ने माला पहनकर उनका अभिनंदन किया और सम्मानित किया। इस मौके पर कमेटी के सदर हाजी निजाम, सेक्रेटरी हाजी साजिद और तमाम हाजियों सहित इस्तियाक अंसारी, मोजीबुल्ला, इरशाद खान, तजमुल अंसारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। 


 

Tags - Shilpi Neha TirkeyHajj Pilgrim Jharkhand News