logo

राज्यपाल ने DGP को किया तलब, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर राजभवन बुलाया

CP_radhakrishnan_41.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की सियासत गर्म हैं। जहां एक तरह सर्किट हाउस में सत्तापक्ष के विधायकों की बैठक होनी है। वहीं दूसरी ओर राज्यपाल ने डीजीपी को तलब किया है। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर राज्यपाल ने डीजीपी को बुलाया है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने प्रदेश के होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार और चीफ सेक्रेटरी एल ख्यांग्ते को राजभवन बुलाया है। तीनों अफसर पहुंच गए हैं। भारी संख्या में जवानों की तैनाती राजभवन के बाहर की गई है। गौरतलब है कि रांची में मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के आसपास धारा 144 लगाई गई है। तीनों जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इधर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खोजकर लाएं।

खबर अपडेट की जा रही है....