logo

JSSC-CGL परिणाम जारी करने पर झारखंड हाईकोर्ट का रोक हटाने से इनकार, 7 मई को अगली सुनवाई

highcourtjh.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
JSSC-CGL पेपर लीक को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस एम एम एस रामचंद्र राव और जस्टिस दीपक रोशन की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से शपथ पत्र दाखिल कर बताया गया की प्रथम दृष्टि में पेपर लीक किए जाने का आरोप निराधार है। अब तक की जांच में जो तथ्य आए है उसके अनुसार पेपर लीक होने की मात्र अफवाह फैलाई गई थी। सरकार की ओर से महाधिवक्ता ने अदालत से परिणाम जारी करने पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग की गई। जिस पर अदालत ने रोक हटाने से इनकार करते हुए पूछा कि मामले जांच कब तक पूरी हो जाएगी। सरकार की ओर से एक माह का समय लगने की बात कही गई। जिस पर अदालत ने अगली सुनवाई 7 मई को निर्धारित की है।

Trending Now