logo

अयोध्या के लिए पैदल ही निकल गये झारखंड के 2 युवक, हर दिन चलेंगे 30 किलोमीटर

जोग्ोत.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अयोध्या धाम पहुंचने के लिए निकल रहे हैं। इसी में झारखंड के भी दो युवक अयोध्या के लिए पैदल निकल गये हैं। कोडरमा के नगरखारा निवासी 22 वर्षीय विक्कू कुमार राणा का भी शुमार है, जो अयोध्या जा रहे हैं। उनकी इच्छा थी कि वह पैदल ही अयोध्या की यात्रा करें। 

वहीं दूसरे युवक गिरिडीह जिले के मकतपुर से हैं। जो अयोध्या जाने के लिए पैदल निकल पड़े हैं। नाम है प्रेम चंद्रवंशी।  पैदल ही अयोध्या यात्रा पर निकले दोनों युवकों का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया और जरूरी सामान देकर उन्हें अयोध्या के लिए रवाना किया। 

अयोध्या यात्रा पर निकले प्रेम चंद्रवंशी ने बताया कि वह पेशे से फूल सजावट का काम करते हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर के अभिषेक में भाग लेने के लिए पैदल यात्रा करने का उन्होंने संकल्प लिया है, जिसके लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. उन्होंने बताया कि वह रोजाना 25 से 30 किलोमीटर का सफर पैदल तय करते हैं।