logo

झारखंड में जिग्नेश मेवानी का केंद्र पर हमला: बोले, ED की कार्रवाई जनता का ध्यान भटकाने की साजिश

chas.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शनों के बीच गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जिग्नेश मेवानी ने सोमवार को रांची स्थित झारखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। मेवानी ने कहा कि जब भी केंद्र की भाजपा सरकार महंगाई, बेरोजगारी जैसे गंभीर और असली मुद्दों को लेकर सवालों के घेरे में आती है, तभी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई शुरू हो जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक सोची-समझी रणनीति है, जिसके जरिए विपक्ष को डराने और जनता का ध्यान मूल समस्याओं से भटकाने की कोशिश की जाती है। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कोई ठोस आधार नहीं है, यह सिर्फ एक राजनीतिक हथियार बन चुका है, जिसका इस्तेमाल भाजपा और आरएसएस आम जनता और विपक्षी दलों को दबाने के लिए कर रहे हैं।


मेवानी ने केंद्र सरकार से तीखा सवाल पूछा कि, “गुजरात में कई बड़े घोटाले हुए हैं, अदानी समूह पर भी गंभीर आरोप लगे हैं, लेकिन वहां ED की जांच कब शुरू होगी?” उन्होंने यह भी जोड़ा कि क्या जांच एजेंसियां सिर्फ विपक्षी नेताओं और दलों के खिलाफ ही सक्रिय रहेंगी?
प्रेस वार्ता के अंत में मेवानी ने साफ शब्दों में कहा, “भाजपा जो करना चाहती है करे, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। हम लोकतंत्र की रक्षा और जनता के अधिकारों के लिए हर परिस्थिति में डटकर खड़े रहेंगे।”