logo

दुबई में मना झामुमो का 46वां स्थापना दिवस, “फ्रेंड्स ऑफ JMM” ने आयोजित किया मिलन समारोह

KUNAL2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के विभिन्न जिलों से आकर UAE में बसे झामुमो समर्थकों नें दुबई में झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस मनाया। सभी ने नई सरकार के गठन के लिए हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को बधाई दी। वक्ताओं नें उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड वासियों का और राज्य का चौमुखी विकास होगा। आयोजन के संयोजक सैयद साहिन आलम हजारीबाग से हैं और कई वर्षों से वहां तेल कंपनियों के लिए ड्रम बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं। साहिन आलम दुबई की सरकार में काम कर चुके हैं और वहां के दर्जनो व्यापारिक और औद्योगिक संगठनो से जुड़े हैं। साहिन आलम ने अब तक 500 से ज्यादा झारखंड के लोगो को वहां जाकर विभिन्न क्षेत्रो में नौकरियों के अवसर पाने या व्यापार करके बसने में मदद की है। 


बहरगाड़ो के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी को बधाई दी तथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो की तरफ से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि झामुमो का स्थापना दिवस अब झारखंड के बाहर ही नहीं देश के बाहर भी मनाया जा रहा है। दुबई में एक मिनी झारखंड बसता है। हेमंत सोरेन भारत में आदिवासियों मुलवासियों के सबसे बड़े नेतृत्व कर्ता के रूप में उभरे हैं।  उनके नेतृत्व में और विभिन्न देशों में रह रहे झारखंड और झारखंडी मानसिकता का समर्थन करने वाले लोगों के सहयोग से राज्य की सरकार बेहतरीन काम करेगी। मेरा आग्रह होगा UAE में रह रहे झारखंड के लोगों से कि आप सरकार और पार्टी का भी सहयोग करें। यहाँ झारखंड से आकर आप लोगों ने अपने आपको इतने बडे बडे ओहदों पर और कारोबार के क्षेत्र में स्थापित किया है। इसका लाभ राज्य को भी मिले। झारखंड में उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य  और शिक्षा के क्षेत्रो में निवेश की असीम संभावनाएं हैं। आप राज्य में निजी क्षेत्र में रोज़गार की संभावनाओं को बढ़ाने में राज्य सरकार की मदद करें। 


वक्ताओं ने कहा कि आधारभूत संरचना और भुवनेश्वर की तर्ज पर रांची से दुबई की सीधी फ्लाईट जैसी यातायात की बेहतर व्यवस्था की  पहल अगर राज्य सरकार करे तो यूएई मे स्थापित झारखंडी उद्यमियों की कई कंपनियाँ वहाँ राज्य मे निवेश करेंगी तथा सीएसआर के तहत सामाजिक कार्यो में सरकार की मदद करेगी। राज्य के कृषि उत्पादो और झारखंडी हैंडीक्राफ्ट तथा मेनुफैकचरिंग के लिए यहाँ बेहतर संभावनाएँ हैं। कनेक्टिवीटी के बेहतर होने पर वहाँ के उद्यमियों के लिए निर्यात के कई अवसर बन पाएंगे। सभी ने एक स्वर में राज्य के विकास के लिए पार्टी और राज्य सरकार का समर्थन करने और आने वाले दिनों में राज्य मे निवेश करने तथा यहाँ आकर रहने वाले झारखंडियो की हर परिस्थिति में मदद करने का निर्णय लिया। 


कार्यक्रम में दुबई, शारजाह, अबु धाबी,उमल क्वाईं, रसेल खेमा मे रह रहे और IT, बैंक, डिफेंस, ऑयल, माईनींग, लोजिस्टीक्स, होटल जैसे क्षेत्रो मे नौकरी करने वाले और अपना व्यापार चलाने वाले तीन दर्जन से ज्यादा झारखंडी उद्यमी और विभिन्न कंपनियो मे कार्यरत लोग उपस्थित हुए। अवसर पर झारखंडी व्यंजन धुस्का और नागपुरी गानो की भी व्यवस्था थी। कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगो ने क्रिकेट का मैच भी  खेला।