logo

बजट सत्र : चपरासी-किरानी की नौकरी मूलवासी को मिलने से विपक्ष परेशान, हो रहा पेट में दर्द: सुदिव्य सोनू

sudivya.jpg

रांची: 

बजट सत्र के दूसरे दिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सुदिव्य सोनू ने कहा कि हेमंत सरकार में चपरासी और किरानी की नौकरी मूलवासियों को मिल रही है। विपक्ष इस बात से परेशान है। विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। सुदिव्य सोनू ने कहा कि बिना अंग्रेजी और हिंदी पास किए नौकरी नहीं मिलेगी। 

सभी जिलों में बोली जाती है उर्दू भाषा
उर्दू को लेकर जारी विवाद पर सुदिव्य सोनू ने कहा कि उर्दू राज्य के सभी जिलों में बोली जाती है। पहले भी भारतीय जनता पार्टी ने सभी जिलों में उर्दू भाषा को रखा था। अब भारतीय जनता पार्टी के लोग घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। 

लाश पर राजनीति करती है बीजेपी
बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए सुदिव्य सोनू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लाश पर राजनीति की दुकानदारी करती है। उन्होंने कहा कि बरही में रूपेश पांडेय मामले में बीजेपी ने पूरे प्रदेश में जुलूस निकालकर सांप्रदायिक भावना भड़काने का काम किया।