logo

JMM के विधायकों-सांसदों की बैठक आज, 14 सीटों पर जीत की बनेगी रणनीति

jmm12.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज सीएम आवास में झामुमो ने विधायक दल की बैठक बुलायी है। बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना सोरेन समेत सभी विधायक व सांसद भी उपस्थित रहेंगे। दिन के 11 बजे से बैठक शुरू होगी। बैठक में राज्य के 14 लोकसभा सीटों पर जीत की रणनीति बनेगी। पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि विधायकों के साथ वर्तमान चुनाव व राजनीतिक हालात पर चर्चा की जायेगी। राज्य की सभी 14 सीट कैसे इंडिया गठबंधन के खाते में आये इस पर राय ली जायेगी।


चुनाव की घोषणा के बाद पहली बैठक 
गौरतलब है कि झामुमो ने गुरुवार को गिरिडीह और दुमका सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इन दोनों सीटों पर वर्तमान विधायकों को ही प्रत्याशियों बनाया गया है। अब सिंहभूम, राजमहल व जमशेदपुर सीट पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बाकी है।

विनोद पांडेय ने बताया कि बैठक में ही विधायकों को अलग-अलग क्षेत्रों के लिए टास्क दिया जायेगा। कौन विधायक पार्टी का काम देखेंगे, कौन प्रचार की कमान संभालेंगे। कई विधायकों को अपने क्षेत्र के अलावा पूरे लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेवारी भी दी जायेगी। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद झामुमो की विधायकों की यह पहली बैठक है।   


 

Tags - JMM Jharkhand JMM CM housing meeting Lok Sabha elections CM Champai Soren Kalpana Soren JMM MLAs MPs meeting