खूंटी
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने जातिगत जनगणना के विरोध में 9 मई 2025, दिन शुक्रवार को खूंटी में जोरदार प्रदर्शन का ऐलान किया है। यह प्रदर्शन खूंटी अनुमंडल कार्यालय के सामने किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों से भागीदारी की अपील की गई है। झामुमो जिला समिति खूंटी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने का निर्णय लिया है, जो संविधान और सामाजिक समरसता के खिलाफ है। झामुमो नेताओं का आरोप है कि झारखंड सरकार द्वारा अनुसंशित सरना धर्म कोड, आदिवासी धर्म कोड विधेयक को केंद्र ने अब तक स्वीकृति नहीं दी है, जबकि राज्य विधानसभा ने इसे पारित कर भेज दिया था।
पत्र में झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रीप गुडिया और राम सूरज मुंडा के साथ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीरें हैं। नारे दिए गए हैं —
"शिवु सोरेन जिंदाबाद! जोहार झारखंड!"
झामुमो का कहना है कि केंद्र सरकार का यह कदम झारखंडी अस्मिता और आदिवासी अधिकारों के खिलाफ है। पार्टी ने आम जनता से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस विरोध कार्यक्रम को सफल बनाएं।
पूरा कार्यक्रम इस प्रका है -
कार्यक्रम की तिथि: 09 मई 2025 (शुक्रवार)
स्थान: खूंटी अनुमंडल कार्यालय के सामने
समय: पूर्वाह्न 11 बजे से