logo

बड़ी खबर : झामुमो ने गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की मांग की, निर्वाचन विभाग पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

a817.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, रांची:

झारखंड में जारी सियासी सरगर्मी के बीच शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (झारखंड) के कार्यालय में पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने गांडेय विधानसभा सीट पर 6 माह में उपचुनाव कराने की मांग की है। सर्वोच्च न्यायालय में प्रमोद लक्ष्मण गुडाधे बनाम केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं अन्य का हवाला देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, प्रवक्ता विनोद पांडेय, विधायक नलिन सोरेन और भूषण तिर्की शामिल हैं। गौरतलब है कि 31 दिसंबर 2023 को गांडेय सीट से झामुमो विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी और राज्यहित में उन्होंने इस्तीफा दिया।

 


31 दिसंबर 2023 को डॉ. सरफराज अहमद ने दिया था इस्तीफा
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने निर्वाचन विभाग को लिखी चिट्ठी में बताया है कि 31 दिसंबर 2023 को गांडेय विधायक डॉ. सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था और संविधान के अनुच्छेद 190 (3) (ख) और झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 316 के तहत स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया। अत: 31 दिसंबर 2023 से ही गांडेय सीट खाली हो गया। झामुमो ने लिखा है कि झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 6 जनवरी 2020 हुआ था और संविधान के अनुच्छेद 172 के मुताबिक पंचम झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 तक है। ऐसे में जनप्रतिनधित्व अधिनियम 1951 की धारा 151 (ए) कहती है कि यद विधानसभा का कार्यकाल 1 वर्ष से अधिक बचा हो तो रिक्त सीट पर उपचुनाव होना चाहिए।


 
किस केस का हवाला देकर झामुमो ने उपचुनाव की रखी मांग
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रमोद लक्ष्मण गुडाधे बनाम केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं अन्य के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 9 अक्टूबर 2018 के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग चुनाव कराने के लिए बाध्य है। झामुमो ने मांग रखी है कि गांडेय विधानसभा सीट पर अविलंब चुनाव कराया जाए। गौरतलब है कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखकर बॉम्बे हाईकोर्ट में कोटला उपचुनाव को लेकर दिए फैसले का हवाला देते हुए गांडेय सीट पर उपचुनाव नहीं कराने की मांग की है। इधर, झामुमो की मांग पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम इस पत्र को दिल्ली अग्रसारित करेंगे। वहां से जैसा निर्देश आएगा उसी के मुताबिक फैसला लेंगे।