logo

बड़ी खबर : जातिगत जनगणना का विरोध करेगा झामुमो, पहले सरना धर्म कोड लागू करने की मांग; 7 को आपात बैठक 

jmmmm2.jpg

रांची 
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सरना धर्म कोड को लागू किए बिना जातिगत जनगणना का विरोध करेगा। इस मुद्दे पर  आंदोलन की रणनीति तय करने के लिए एक आपात बैठक बुलाई गयी है। यह बैठक 7 मई 2025, मंगलवार को सुबह 11 बजे, शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन, उलियान (कदमा) में आयोजित की जाएगी। झामुमो केंद्रीय समिति की अधिसूचना (पत्रांक: JMM/003/F-54/2025-2026, दिनांक: 05/05/2025) के अनुसार, पार्टी का मानना है कि सरना धर्म कोड को मान्यता दिए बिना की जा रही जातिगत जनगणना आदिवासी समाज की धार्मिक पहचान और अधिकारों के साथ अन्याय है।
इस आपात बैठक में मंत्रीगण, विधायकगण, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, केंद्रीय पदाधिकारी, जिला और महानगर संयोजक मंडली के सदस्य, तथा प्रखंड/नगर समिति के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक में आगे की रणनीति, विशेष रूप से संभावित धरना-प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest