द फॉलोअप डेस्क, रांची:
कैंसर ने सिर्फ़ बीमार नहीं किया, कुछ अनमोल रिश्ते भी दिए। मेरी बीमारी का अपडेट यह है कि यह अब दिमाग में भी आ गई। इसके लिए रेडिएशन लेना पड़ा। लंग वाला कैंसर पहले नॉन स्मॉल था, जो अब स्मॉल सेल में बदल गया। इस बदलाव ने इलाज के विकल्प सीमित कर दिए। स्थिति यह हो गई कि अब मौत का इंतज़ार कीजिए। कोई तय प्रोटोकॉल है ही नहीं इस स्थिति में इलाज का। ऐसे में एक चमत्कार हुआ है। आपसे साझा कर रहा हूँ। ताकि सनद रहे।
जब इलाज के विकल्प खत्म हुए तो मुंबई के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में मेडिकल आंकोलॉजी के प्रोफ़ेसर और एचओडी डॉ कुमार प्रभाष और उनके साथी बहुत ही प्रतिष्ठित प्रोफ़ेसर डॉ विजय पाटिल सामने आए और एक ऐसी थेरेपी ( CAR T Cell Therapy) का विकल्प सामने रखा, जिसका ग्लोबल खर्च साढ़े 4 लाख अमेरिकी डॉलर अर्थात करीब पौने चार करोड़ भारतीय मुद्रा है। मेरे लिए यह रकम इतनी बड़ी है कि शायद मैं मौत को चुनता, इस थेरेपी को नहीं।
लेकिन, आपको यह जानकर खुशी होगी, आश्चर्य भी कि डॉ विजय पाटिल ने मेरी यह थेरेपी मुफ्त में करने की पहल की है। यह एक तरह का ट्रांसप्लांट है, जो ठाणे (मुंबई) के टाइटन मेडिसिटी सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल में होगा। मैं इसके लिए 22 जुलाई को मुंबई जा रहा हूं। इस थेरेपी से भारत में पहला ट्रांसप्लांट डॉ विजय पाटिल ने ही किया था। मैं देश का शायद दूसरा मरीज बनूं, जिसका इलाज इस थेरेपी से होगा। कहते हैं न कि न जाने किस रुप में तुमको नारायण मिल जाएंगे। मुझे डॉ विजय पाटिल और डॉ कुमार प्रभाष के रुप में नारायण मिल चुके हैं।
ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ रखें और उनको शानदार सफलता दें। उनकी सारी मनोकामनाएँ पूरी करें। मुझपर जो अहसान वे लाद रहे हैं, मेरा परिवार सर्वदा उनका आभारी रहेगा।
रविप्रकाश