द फॉलोअप डेस्कः
15 सितंबर को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नहा रांची आएंगे। इसके बाद वो छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ जाने के क्रम में रांची आ रहे हैं। एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। हालांकि जेपी नड्डा के आने की मूल वजह नहीं बताई गई है लेकिन छत्तीसगढ़ जाने के क्रम में वह रांची में रुकेंगे और भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे। बता दें कि इससे पहले जेपी नड्डा 22 जून को झारखंड के दौरे पर आये थे। जून में गिरिडीह में जेपी नड्डा ने बड़ी रैली की थी और मिशन 2024 के लिए भाजपा को मजबूत करने का टास्क भी दिया था। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जशपुर से करेंगे। इसके लिए जेपी नड्डा 15 सितंबर को पुणे से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से जशपुर के लिए रवाना होंगे। जशपुर पहुंचने के बाद विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद रणजीता स्टेडियम में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे के बाद रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से दोबारा पुणे के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रांची में कुछ देर के प्रवास को लेकर प्रदेश स्तर पर पार्टी नेताओं में उत्साह है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N