logo

विश्रामपुर में बोले नड्डा- झारखंड की जनता हेमंत सरकार को उखाड़ फेकेगी, अब सिंगल नहीं डबल इंजन की सरकार चाहिए

लो््ो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पलामू के विश्रामपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी के लिए वोट की अपील की है। यहां की जनता जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार को उखाड़ फेंकेगी और यहां कमल खिलाएगी। मैं देख रहा था जब रामचंद्र चंद्रवंशी जी का नाम लिया जा रहा था उस समय आपलोग तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। इससे मैं यह समझ गया कि रामचंद्र चंद्रवंशी को पांचवी बार विधानसभा में भेजने का तय कर लिया है। यहां की रोटी, बेटी और माटी की पुकार है अबकी बार झारखंड में एनडीए की सरकार है। आपने मोदी जी काम को देखा है। आपने देखा कि किस तरह केंद्र की सरकार ने हर इलाके को विकसित करने के लिए संकल्पित है। इसलिए आज ये समय आ गया है कि आप संकल्प ले कि अब हमको सिंगल इंजन नहीं चाहिए अब हमको डबल इंजन चाहिए। आवश्यकता है कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनाए और विकास के लिए आगे बढ़े। रामचंद्र चंद्रवंशी जी बता रहे थे कि 123 करोड़ की पानी की स्कीम को हेमंत सरकार ने रोक कर रखा। क्योंकि ये पैसा मोदी जी दे रहे थे। 


उन्होंने कहा कि पहले किसानों के नाम पर सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें की जाती थीं। योजनाओं के नाम पर किसानों को केवल धोखा मिलता था, उन्हें बरगलाया जाता था। लेकिन किसानों के लिए जमीन पर परिवर्तन लाने का काम सही मायने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया। भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने 1951 में जो कहा 2023-24 में भी उसी बात पर टिकी रही। कोई राजनीतिक पार्टी ऐसी नहीं है, जिसका वैचारिक अधिष्ठान टिका रहा हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी समाज के हर वर्ग में ऐसे लोगों को विकसित करना चाहते हैं, जो दूसरों के लिए मिसाल बन सकें। युवा नौकरी खोजको चाले नी बनकर स्वावलंबन के जरिए दूसरे लोगों को रोजगार प्रदान करने वाले बने। पहले किसानों के नाम पर सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें की जाती थीं। योजनाओं के नाम पर किसानों को केवल धोखा मिलता था, उन्हें बरगलाया जाता था। लेकिन किसानों के लिए जमीन पर परिवर्तन लाने का काम सही मायने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया।


आज जब चुनाव होता है तब चाहे अमेरिका का चुनाव हो वहां भी डोनाल्ड ट्रंप कहता है कि मोदी मेरे दोस्त हैं। पहले कभी 70 साल में आपने सुना कि किसी अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री उनका दोस्त है। आर्थिक जगत में भी भारत आगे है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग कहते थे कि यहां के लोग अनपढ़ है यहां इंटरनेट कौन चलाएगा। यहां कंप्यूटर कौन चलाएगा। आज हमें खुशी होती है कि हमारी आदिवासी बहन एक हाथ में बोझा तो दूसरे हाथ में मोबाइल पर गपशप करते हुए जाती है। चाहे हाईवे हो, रेलवे हो, एलिवेटड रोड हो, इंटरनेट हो, एयरपोर्ट हो ये सब काम मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है। मोदी जी को झारखंड से विशेष लगाव है। हर बड़ी स्कीम की शुरुआत यहां से हुई है। झारखंड को पांच मेडिकल कॉलेज मिले हैं। आप चंद्रवंशी जी को जिताईए। हमारी सरकार बनाईए हम झारखंड में 10 नए मेडिकल कॉलेज बनाएंगे। गोगो दीदी योजना के तहत हर महिला को 2100 रुपया मिलेगा और सलाना 2500 मिलेगा। 

Tags - JP Nadda JP Nadda Vishrampur JP Nadda Latest News JP Nadda Jharkhand

Trending Now