द फॉलोअप डेस्क
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 11वीं और 13वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में सफल घोषित 864 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, यह प्रक्रिया जून माह में आयोजित की जाएगी। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 9 जून से 22 जून तक चलेगी, जो प्रतिदिन सुबह 10 बजे से आयोग के कार्यालय में आयोजित होगी। वहीं, साक्षात्कार (इंटरव्यू) की शुरुआत 10 जून से होगी, जो 23 जून तक चलेगा। इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा।
जेपीएससी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे 24 मई से अपना कॉल लेटर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in से रोल नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से डाउनलोड कर लें। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। यदि किसी तकनीकी कारण से कॉल लेटर डाउनलोड नहीं हो पाता है, तो अभ्यर्थी आयोग के हेल्पलाइन नंबर 9431301419 और 9431301636 पर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, वे 9 जून से पहले आयोग कार्यालय में आवेदन देकर भी कॉल लेटर प्राप्त कर सकते हैं।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया के तहत राज्य की सिविल सेवा में नियुक्ति हेतु अंतिम चयन किया जाएगा। जेपीएससी ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निर्धारित तिथि पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित हों।