logo

आज से 14 केंद्रों पर ली जा रही JPSC की मुख्य परीक्षा, धारा-144 लागू

रजेम3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा आज से 24 जून तक रांची के 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी। प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर एक और द्वितीय पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारियों और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।


परीक्षा केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ लगाने और परीक्षा बाधित नहीं हो इसके लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू है। 22 से 24 जून तक सुबह सात से रात आठ बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। इस दौरान पांच या पांच से अधिक लोगों के जमा होने, ध्वनि विस्तारक यंत्र के इस्तेमाल करने, किसी प्रकार के अस्त्र- शस्त्र लेकर चलने पर रोक रहेगी। इस संबंध में सदर अनुमंडल दंडाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।

Tags - JPSC JPSC News JPSC Jharkhand Jharkhand News JPSC Exam