logo

JPSC : इस दिन होगी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा, इस तारीख से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड 

JPSC23.jpg

रांची 

जेपीएससी की संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 17 मार्च को होगी। इसके लिए छात्र 12 मार्च से जेपीएससी की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग की ओर से इस बात सूचना जारी कर दी गयी है। बता दें कि ये प्रतियोगिता परीक्षा विभिन्न जिलों में बनाये गये केंद्रों पर दो पाली में आयोजित होगी। पहली पाली में होनो वाली सामान्य अध्ययन की परीक्षा 10 से 12 औऱ दूसरी पाली की परीक्षा 2 से शाम 4 बजे तक ली जायेगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़ उपाय की कवायद अभी से शुरू कर दी गयी है। 


डाक से नहीं भेजा जायेगा एडमिट कार्ड 

जेपीएससी की ओऱ से मिली जानकारी मुताबिक परीक्षा के बाकी डिटेल्सट आयोग की वेबसाइट पर जाकर देखे जा सकते हैं। बेससाइट पर परीक्षार्थी अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर या कैंडिडेट आईडी डालकर बाकी की जानकारी हासिल कर सकते हैं। आयोग ने कहा है कि इस बार परीक्षार्थियों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा। छात्र 12 मार्च से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य गठन के 24 सालों में आठवीं बार JPSC की सिविल सेवा परीक्षा होने वाली है।

इन पदों पर होनी हैं नियुक्तियां 
उप समाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर) – 207,पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) – 35,राज्य कर पदाधिकारी – 56,कारा अधीक्षक – 2,झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2) – 10,जिला समादेष्टा – 1,सहायक निबंधक – 8,श्रम अधीक्षक – 14,प्रोबेशन पदाधिकारी- 6,उत्पाद निरीक्षक – 3 


 

 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn