logo

मुलाकात : राष्ट्रपति तक JPSC मामला पहुंचते ही राज्यपाल ने जेपीएससी अध्यक्ष को किया तलब

JPSC1.jpg

रांचीः
जेपीएससी के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी आज राज्यपाल से मिलने वाले हैं। राज्यपाल रमेश बैस के साथ अमिताभ चौधरी 2 बजे राजभवन में मुलाकात करने वाले हैं। यह मुलाकात जेपीएससी की सांतवी से लेकर दसवीं तक के पीटी परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी से संबंधित मामले में होने वाली है। बता दें कि इससे पहले भी राज्यपाल, जेपीएससी अध्यक्ष को दो बार तलब कर चुके हैं। इस मामले में पहले भी उनकी मुलाकात हो चुकी है। 


सवालों से बच रहे थे अध्यक्ष
हालांकि पिछली बार 24 नवंबर को राजभवन से निकलने के बाद अमिताभ चौधरी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे चेहरे में जो खुशी झलक रही है। इससे जवाब आपको मिल रहा होगा। जिसके बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश और अधिक बढ़ गया था।

सांसद ने किया राष्ट्रपति से मुलाकात 
बता दें कि गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी जेपीएससी गड़बड़ी मामले में राष्ट्रपति से मुलाकात की। उनके साथ विधायक लंबोदर महतो, विद्युत वरण महतो और ज्योतिरमय सिंह महतो भी साथ थे।