द फॉलोअप डेस्क
झारखंड लोक सेवा आयोग ने बैकलॉग परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जारी परिणाम के मुताबिक इस परीक्षा में 154 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। छात्र जेपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। सफल सभी अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। इसे लेकर आयोग की ओर से जल्द सूचित किया जायेगा। बता दें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 7,341 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये थे, जिसमें 3,080 अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार किये गए।
21 जनवरी को बैकलॉग परीक्षा ली गयी थी
बता दें कि इसी साल 21 जनवरी को जेपीएससी पीटी की संयुक्त सेवा बैकलॉग परीक्षा ली गयी थी। परीक्षा में 1,506 अभ्यर्थी भाग लिए थे। कुल 10 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। राज्य पुलिस सेवा, राज्य कारा सेवा और नियोजन सेवा के 2 पद मुख्य रूप से शामिल हैं। परीक्षा में अनुसूचित जनजाति के 60, बीसी-1 के 17 और बीसी-2 के 77 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86