द फॉलोअप डेस्क
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का परिणाम जल्द ही जारी हो सकता है। अभ्यर्थियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगामी 8 से 10 दिनों के भीतर जेपीएससी द्वारा परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि जेपीएससी परीक्षा के परिणाम में हो रही देरी को लेकर अभ्यर्थी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। शुक्रवार को इसी मांग को लेकर अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल डुमरी के विधायक जयराम महतो के नेतृत्व में राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला। राज्यपाल से हुई इस मुलाकात के दौरान अभ्यर्थियों को सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हुआ।
अभ्यर्थियों ने बताया कि शनिवार को उन्हें दोबारा राजभवन बुलाया गया, जहां राज्यपाल ने स्वयं जेपीएससी अध्यक्ष से बात की। बातचीत के बाद यह जानकारी दी गई कि आयोग अगले 8 से 10 दिनों के भीतर परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खबर राहत की उम्मीद लेकर आई है। आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि यदि तय समयसीमा में परिणाम जारी नहीं किया गया, तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।