logo

Ranchi : JPSC जेपीएससी ने जारी किया संशोधित रिजल्ट, 11 से 13 मार्च तक होगी मुख्य परीक्षा

jpsc4.jpg

रांचीः
जेपीएससी ने संशोधित रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है। रिजल्ट कुल 13 पन्ने का है। इस बार के रिजल्ट में केवल उम्मीदवारों का रोल नंबर दिया हुआ है।  पिछली बार कैटेगरी के अनुसार रिजल्ट जारी किया गया था।  गौरतलब है कि जेपीएससी ने 19 सितंबर को प्रारंभिक परीक्षा ली थी इसके लिए 24 जिलों में कुल 11 से 2 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। मुख्य परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 13 मार्च के बीच होगा। परीक्षा से संबंधित बाकी की सारी डिटेल्स बाद में साझा की जाएगी। 


कट ऑफ मार्क्स में भी बदलाव 
नया कट ऑफ मार्क्स भी जारी किया गया है।  सामान्य वर्ग का कट ऑफ 248 अंक, बीसी वन का 248, बीसी दो का 248, ईडब्ल्यूएस के लिए 246, एससी के लिए 242 और एसटी उम्मीदवारों के लिए 232 अंक निर्धारित किये गये हैं। 


जो आवेदन कर चुके वह ना करें 
आयोग ने कहा है कि जो अभ्यर्थी पहले वाले रिजल्ट में सफल थे, और इस बार वाले में भी सफल हुए हैं और उन्होंने मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो फिर से मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।