logo

Ranchi : JSSC ने बढ़ाई ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा, जानिए क्या है संशोेधित तारीख

jscc222.jpg

रांची: 

झारखंड एसएससी द्वारा जारी स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए अब अतिरिक्त समय मिल जाएगा। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वार जारी एक पत्र के मुताबिक आवेदन की तिथि 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 21 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। 


जानिए संसोधन विज्ञापन में क्या है
संसोधित विज्ञापन के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख अब 21 फरवरी 2022 की मध्य रात्रि तक होगी। परीक्षा शुल्क के भुगतान की तिथि 23 फरवरी तक बढ़ाई गई है। अभ्यर्थी 25 फरवरी 2022 तक पोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में संसोधन करने की तिथि भी 28 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है। 

15 जनवरी से शुरू हुई थी प्रक्रिया
गौरतलब है कि आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 जनवरी से हुई थी। पहले ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 14 फरवरी तक थी।