logo

JSSC PGT के अभ्यर्थियों ने राजभवन के समक्ष शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 

JSSC05.jpeg

रांची 

आज 5 मार्च को JSSC PGT 2023 परीक्षा के अभ्यर्थियों ने राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इसमें सभी 24 जिला से सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत और कॉमर्स के विद्यार्थी शामिल हुए। विद्यार्थियों ने कहा कि आयोग के द्वारा उनके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन अब तक नहीं हुआ है। इसके साथ ही 4 विषय में नियुक्ति पत्र देने की तैयारी सरकार द्वारा हो चुकी है। इसमें भौतिकी, रासायन शास्त्र, जीव विज्ञान और भूगोल के लिए नियुक्ति पत्र दिया जाना है। कहा कि एक ही विज्ञापन संख्या के आधार पर दो बार नियुक्ति पत्र देना कहीं ना कहीं से विद्यार्थियों के साथ छलावा है। 

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन 

प्रदर्शन में शामिल विद्यार्थियों ने कहा कि 7 विषयों के विद्यार्थी अभी तक कई मंत्रियों, सत्ता पक्ष के विधायक के साथ मुख्यमंत्री से कई बार मिल चुके हैं। लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है। विद्यार्थियों ने कहा कि इसी के विरोध में आज राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन की शुरूआत की गयी है। कहा, हम सरकार से मांग करते हैं कि शेष 7 विषयों का परीक्षाफल अविलंब प्रकाशित किया जाये। परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होता है तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। विद्यार्थियों ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी मांगों को पूरा किया जाये। 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn