logo

आचार संहिता खत्म होते ही JSSC-CGL का रिजल्ट होगा जारी, JPSC की लंबित परीक्षाएं भी होंगी आयोजित 

JSSCKARYALAY6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड में विधानसभा चुनाव के बाद लागू आदर्श आचार संहिता खत्म होने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने और नई परीक्षाएं आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। नई सरकार के गठन के बाद जेपीएससी सिविल सेवा 2023 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। साथ ही आयोग में खाली पड़े अध्यक्ष का पद भी जल्द भरा जाएगा। इसके अलावा जेपीएससी की कई लंबित प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी।
सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट तैयार
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा, जो विवादों में रही थी, का रिजल्ट भी जल्द जारी होगा। इस परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी पहले ही जारी की जा चुकी है। अब सरकार की मंजूरी मिलते ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए भी खुशखबरी है। टेट के सिलेबस में बदलाव की प्रक्रिया पूरी होते ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। जैक को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी, और जनवरी में यह परीक्षा हो सकती है। इसके अलावा, जेपीएससी और जेएसएससी द्वारा अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं भी जल्द आयोजित की जाएंगी।

युवाओं को नई सरकार से उम्मीदें
छात्र नेता सुरेंद्र कुमार का कहना है कि नई सरकार से युवाओं को काफी उम्मीदें हैं। सरकार अगर तेजी से लंबित परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करती है और पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां करती है, तो यह युवाओं के लिए बड़ी राहत होगी।

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Model Code of Conduct JPSC Competitive Exam JSSC-CGL