logo

कल्पना मुर्मू सोरेन ने जेपी नड्डा के बयान पर किया पलटवार, कहा- आदिवासियों मूलवासियों को बेघर करना BJP का इतिहास रहा 

KAJP.jpg

रांची 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज बगोदर और बाघमारा में एनडीएम उम्मीदवारों के लिए चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान नड्डा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है। ये आपके हकों और हितों पर डाका डालने वाली सरकार है। इसलिए इनको घर भेजना जरूरी है। इस गांडेय विधाय कल्पना मुर्मू सोरेन ने पलटवार किया है। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, नड्डा जी - हम अपने घर में ही हैं। हमें हमारे ही घर से निकालिएगा अब ? वैसे भी आदिवासियों/मूलवासियों को उनके घर से बेघर करने का पुराना इतिहास है आप लोगों का।“   

 

कल्पना ने आगे कहा, कहते हैं ना जो जैसा होता है उसे वैसा ही सबकुछ दिखाई देता है। कहा, कोविड में चंदा ले कर नक़ली वैक्सीन लगाने वाले आप बीजेपी के ही लोग हैं, जिससे लाखों लोग मर रहे हैं। कल्पना ने कहा, माल्या से लेकर सहारा का पैसा लूटने वाले आप लोग, इलेक्टोरल बांड से खरबों की लूट - खसोट करने वाले आप लोग, अरबपतियों के हाथों में देश की बेच देने वाले आप लोग, लगातार ही रहे ट्रेन दुर्घटनाओं में आम जनों को मारने वाले आप लोग, झारखंड के आदिवासियों को जंगली कहने वाले आप लोग और पूरे देश के आदिवासियों/मूलवासियों का खनिज लूटने वाले आप ही यानी बीजेपी के लोग हैं।  


 

Tags - Kalpana Murmu Soren JP Nadda Assembly Elections Elections Jharkhand News Election