logo

5 किमी चलकर DC ऑफिस पहुंची कस्तूरबा की छात्राएं, बोलीं–कलम छोड़ थामते हैं कढ़ाई; कैसे होगी पढ़ाई

aaaaab.jpg

पलामू: 
चैनपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में पिछले एक महीने से जलसंकट है, छात्राओं को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा था। मंगलवार की रात छात्राओं को पीने के लिए पानी नहीं मिल पाया था, सुबह में सभी को नाश्ता मिला मगर पानी नहीं मिला, पानी नहीं मिलने से नाराज छात्राओं का सब्र का बांध टूट गया और स्कूल से निकल कर करीब दो दर्जन छात्राएं चैनपुर से दौड़ते हुए मेदिनीनगर स्थित डीसी आवास पहुंची थी। छात्राएं करीब 5 किलोमीटर तक दौड़ और डीसी से मिलने पहुंच गईं। छात्रों के आवास पर पहुंचने के बाद डीसी तुरंत बाहर निकले और सभी छात्राओं की समस्याओं को सुना।  छात्राओं ने यह भी बताया कि रात में वह खुद खाना बनाती हैं तब जाकर उनको भोजन नसीब होता है। ऐसे में हम पढ़ भी नहीं पाते हैं। 


मामले की जांच की जाएगी
छात्राओं के डीसी आवास के पास पहुंचने के बाद डीसी शशिरंजन तुरंत आवास से  बाहर निकले और सभी से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। डीसी ने एंबुलेंस मंगा कर बीमार छात्राओं को अस्पताल भेजा। डीसी शशि रंजन ने बताया कि पूरे मामले में डीआरडीए के निदेशक के नेतृत्व में चार सदस्य जांच कमेटी का गठन किया गया है।  जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी डीसी ने बताया कि जिले के सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल के छात्राओं का मेडिकल जांच भी की जाएगी, संबंध में सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N