logo

केरेडारी के इस नये दुकान में रियायती दर पर मिलेगा बीज, अंबा प्रसाद ने कहा-महिलाओं की हो बराबर हिस्सेदारी 

keredari.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम करमाही कर्बला चौक में महिलाओं द्वारा संचालित कर्मण्यम महिला एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (केरेडारी) के नए दुकान के उद्घाटन व 50% अनुदानित दर पर बीज वितरण का शुभारंभ स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने किया। इस दौरान अंबा प्रसाद ने किसानों के बीच विभिन्न किस्मों के बीज का वितरण किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि किसानों की हितों को ध्यान में रखते हुए बीज अनुदान योजना के तहत किसानों को फसलों के बीज पर सब्सिडी दे रही है। राज्य में फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों को सरकार द्वारा उन्नत किस्मों के प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जाते हैं ताकि अधिक से अधिक किसान इन बीजों का प्रयोग कर पैदावार बढ़ा सकें। इसके लिए सरकार द्वारा इन बीजों की खरीद पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है।


महिलाओं की हो बराबर हिस्सेदारी 
अंबा प्रसाद ने कहा कि महिलाओं द्वारा संचालित इस दुकान के मुनाफ़े में महिलाओं की बराबर हिस्सेदारी हो, किसानों के लिए उन्नत बीज रियायती दरों पर उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, पंचायत समिति सदस्य अरविंद साव, रामेश्वर साव, प्रीतम साव, अमित गुप्ता,गजेंद्र यादव, प्रभु यादव,जगरनाथ यादव, कंचन यादव, नारायण यादव, महावीर साव, किशोर यादव, लाल बहादुर साव, सरिता देवी, रेशमा परवीन, पूनम देवी, मनीष कुमार, अयूब अंसारी समेत कई महिला-पुरुष मौजूद थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT