logo

रांची में खुलने जा रहा खेलो इंडिया एक्सीलेंस सेंटर, खिलाड़ियों के लिए साबित होगा मील का पत्थर

mega.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
राज्य के खिलाड़ियों ने विश्वपटल पर झारखंड का नाम रोशन किया है। हर साल एक से बढ़कर एक उम्दा खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं। राज्य के खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करे इसलिए सरकार भी अपनी तरफ से प्रयासरत है। इसके मद्देनजर सरकार झारखंड में खेल के विकास के लिए खेलो इंडिया एक्सीलेंस सेंटर शुरू करने वाली है। केंद्र सरकार की पहल पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की ओर से रांची में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर खुलेगा। इस सेंटर में तीन खेलों की तैयारी करवाई जाएगी। इन खेलों में हॉकी, एथलेटिक्स और तीरंदाजी शामिल हैं। यह सेंटर में राज्य के खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। एक छत के नीचे ही खिलाड़ियों को सारी सुविधा मिलेगी। 


साझा और साई के बीच औपचारिक एमओयू होगा 
बता दें कि यह सेंटर खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पेल्क्स होटवार में खोला जाएगा। केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से साई के सहयोग से देश के सभी राज्यों में एक-एक एक्सीलेंस सेंटर खोला जाना है। दूसरे राज्यों में इसकी शुरुआत हो गई है। झारखंड में इसका कार्यान्वयन एजेंसी झारखंड खेल प्राधिकरण (झासा) को बनाया गया है। बहुत जल्द ही साझा और साई के बीच औपचारिक एमओयू होने वाला है। इस सेंटर के लिए झारखंड सरकार से साई ने पहले ही प्रस्ताव मांगा था। झासा की ओर से खिलाड़ियों के लिए आवासीय और प्रशिक्षण सुविधा के अनुसार आवश्यक सामानों की रिपोर्ट मांगी गई थी। झासा ने रिपोर्ट साई को भेज दी है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर 139 खिलाड़ियों के लिए सारी व्यवस्थाओं के साथ यह सेंटर शुरू किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए सारी व्यवस्था खेलो इंडिया के नॉर्म्स के आधार पर उच्चस्तरीय प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा। इस संबंध में झारखंड की खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने बताया कि रांची में साई का सेंटर ऑफ एक्सेलेंस शुरू किया जाएगा, खिलाड़ियों के लिए यह सेंटर मील का पत्थर साबित होगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT