logo

केएन त्रिपाठी ने किया नामांकन, बोले- संविधान बचाने की है लड़ाई

कललललल2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
चतरा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के बाद केएन त्रिपाठी ने कहा कि ये संविधान बचाने की लड़ाई है। बीजेपी 400 पार का नारा लगा रही है लेकिन क्या वह बिना जनता के वोट के ही 400 पार कर लेंगे। जनता ने इस बार सबकुछ भाप लिया है। भाजपा बाहरी भीतरी का आरोप लगाती है लेकिन मैं बता दूं कि मेरे पास 500 साल का वंशावली है वो चाहेंगे तो मैं दिखा भी दिखा भी दूंगा। क्या कालीचरण अपनी वंशावली दिखा सकते हैं। वो बक्सर के हैं बाहरी वों हैं मैं नहीं। बाहरी भीतरी कहकर भाजपा मेरा ही प्रचार कर रही है। बता दें कि चतरा में 20 मई को चुनाव होना है। केएन त्रिपाठी के सामने बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह होंगे। बता दें कि नॉमिनेशन के वक्त मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी केएन त्रिपाठी के साथ थे। 


 

Tags - Chatra news Chatra news Chatra latest news KN ​​Tripathi Chatra KN Tripathi