logo

कोडरमा: रिश्वत लेते पकड़ा गया हल्का कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद

BRIBE1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार को हल्का कर्मचारी सुरेंद्र प्रसाद को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी कोडरमा अंचल के हल्का संख्या-5 में पदस्थापित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र प्रसाद एक व्यक्ति से ज़मीन संबंधी कार्य के एवज में रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने के बाद ACB ने कार्रवाई करते हुए उसे ट्रैप किया और तय रकम लेते समय गिरफ्तार कर लिया। ACB की टीम ने सुरेंद्र प्रसाद को मौके से हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।