द फॉलोअप डेस्क
कोडरमा पुलिस अधीक्षक ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि जिला के कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुन्दन विहार गांव में अवैध रूप से अफीम का व्यापार कर पैसे रखे गए हैं। इस सूचना की सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, अनुसूच्यक रोहितन सिंह और अनुमंडल पुलिस अधिकारी कोडरमा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर गुप्त रूप से रेड कराने का निर्देश दिया गया।टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह 22 अक्टूबर को छापेमारी की। इस छापेमारी में पुलिस ने 1 करोड़ 7 लाख 10 हजार 320 रूपये नकद और 58 ग्राम अफीम बरामद किया है। इसके साथ ही एक अभियुक्त की भी गिरफ्तारी हुई है। इस संबंध में कोडरमा थाना कांड संख्या-228/2024 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 29 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में की गई है, जो कोडरमा जिले के बुन्दन थाना अंतर्गत साटो निवासी महादेव चक्र का बेटा बताया जा रहा है। इस छापेमारी दल में कोडरमा थाना प्रभारी सुभाष कुमार, दिवाकर कुमार, सन्तोषी अनुज कुमार और शस्त्र बल कोडरमा एवं जयनगर थाना मौजूद रहे।