logo

कोडरमा RPF ने यात्री को वापस दिलाया खोया हुआ बैग, जिसमें थी लाखों की ज्वेलरी 

KOD.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
अक्सर ऐसा होता है जब ट्रेन में यात्रा करने के दौरान यात्री अपना सामान ट्रेन में ही भूल जाते हैं। कई बार तो यह मिल जाता है लेकिन ज्यादातर समय में यह सामान खो ही जाता है। लेकिन कोडरमा आरपीएफ की तत्परता से एक यात्री का खोया हुआ काफी कीमती सामान उन्हें वापस मिल गया है। इस वक्त कोडरमा आरपीएफ चर्चा में है। यह सामना ऑपरेशन अमानत के जरिए यात्री को वापस किया गया है। दरअसल कोडरमा स्थित गुमो के रहने वाले एक यात्री सुबोध तिवारी का बैग ट्रेन में छूट गया था। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बोकारो से कोडरमा गाड़ी संख्या 18626 में सफर कर रहे थे। जब कोडरमा स्टेशन पर उतरे तो पता चला कि उनका बैग ट्रेन में ही छूट गया है। जिसमें ज्वेलरी रखा हुआ था।


रेलवे पर था भरोसा 
इसके बाद वह काफी परेशान हो गए लेकिन ट्रेन में स्कॉर्ट ड्यूटी को तुरंत इसकी सूचना दी। बताए गए कोच व सीट संख्या की पहचान की गई। पहाड़पुर स्टेशन के नजदीक बैग की पहचान हुई। बैग बरामदगी से पहले आरपीएफ ने यात्री से वीडियो कॉल किया। सामान की पुष्टि की गई। इसके बाद वह को अपने कब्जे में ले लिया और पहाड़पुर आरपीएफ पोस्ट में जमा करवा दिया। बैग में कापी ज्वेलरी थे। जिसकी सूची बनाई गई। यात्री को बुलाकर पावती रसीद दी गई और उनका बैग वापस कर दिया गया। बरामद जेवरात की कीमत लाखों रुपए है। अपने बैग को पाकर सुबोध तिवारी व उनकी पत्नी ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया। कहा कि पहले तो बहुत परेशान हो गए थे लेकिन रेलवे पर पूरा भरोसा था। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT