logo

जमशेदपुर में LIC की दो शाखाओं में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

lic2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित हिंदुस्तान बिल्डिंग के एलआईसी भवन के सीएबी और ब्रांच-2 में करीब 60 से 70 लाख की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। इस दौरान शातिर चोरों के द्वारा हिंदुस्तान बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर स्थित करियर एजेंट ब्रांच (सीएबी) और ब्रांच-2 के कार्यालय दोनों को ही अपना निशाना बनाया गया है और कार्यालय के सीनियर अधिकारी के दफ्तर में रखे मेन लॉकर को खोलकर लाखों की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। इस दौरान चोरों के द्वारा बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर स्थित ब्रांच-2 के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राकेश रंजन सिन्हा के दफ्तर में रखे लॉकर का ताला खोलकर लाखों की चोरी की गयी है। इसके साथ ही सेकंड फ्लोर पर स्थित रोहित कुमार सेनापति के दफ्तर में रखे लॉकर का ताला भी खोलकर चोरों ने बड़ी रकम पर हाथ साफ किया है। इस दौरान कार्यालय में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को भी चोर अपने साथ उठा कर ले गये है। साथ ही अधिकारियों के दफ्तर के खिड़की टूटे हुए मिले है। 

बताया जा रहा है कि मार्च का क्लोजिंग डेट होने के कारण उक्त एलआईसी बिल्डिंग के दोनोंं ही ब्रांच में भरी रकम मौजूद थी। जिसे चोर अपने साथ उड़ा ले गये है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम 5 बजे तक उक्त दोनों ब्रांचों में प्रतिदिन की तरह कार्य हुआ। इसके बाद अधिकारी अपने दफ्तर को लॉक करके चले गये। जिसके बाद कार्यालय बंद हुआ। वहीं, जब बुधवार की सुबह कार्यालय खुला तो दोनों ब्रांच दफ्तर के लॉकर खुले पाये गये। वहीं लॉकर में रखे लाखों नगद भी गायब थे। फिर सभी ने सीसीटीवी देखा तो पाया कि डीवीआर सिस्टम ही गायब है। इसके बाद सभी के कान खड़े हुए और पूरे मामले की सूचना बिष्टुपुर थाना की पुलिस को दी गयी। इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और कार्यालय के सीनियर अधिकारियों और कर्मियों से पूछताछ की जा रही है।
 

Tags - JHARKHANDJHARKAHNDNEWSJHARLKHANDPOSTCRIMENEWS.CRIMEPOSTLICOFFICE