logo

LAND SCAM CASE: सीएम हेमंत के समन पर टिकी सबकी निगाहें

WhatsApp_Image_2023-08-23_at_10_34_12_PM.jpeg


द फोलोअप डेस्क 
रांची – गुरुवार 24 अगस्त को ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को लैंड स्कैम मामले में समन भेजकर तलब किया है। सीएम हेमंत को पहली बार आठ अगस्त को समन भेजकर 14 अगस्त को तलब किया गया था। इसके बाद सीएम की ओर से न समय लिया गया न वो ईडी के दफ्तर पहुंचे। बल्कि समन को गैरकानूनी बताते हुए कानूनी कदम उठाने की बात कही। अब सबकी नजरें समन पर टिकी हुई हैं। 

दोबारा समन भेजा था

रांची में हुए जमीन घोटाला मामला में सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने दोबारा समन भेजा था। इसी जमीन घोटाला मामले में ईडी की ओर से मिले पहले समन पर सीएम की ओर से कहा गया था कि ये सारा खेल केंद्र के इशारे पर हो रहा है। और वे ईडी के खिलाफ कानून का सहारा लेने के लिए विवश होंगे। 
बता दें कि सीएम को इससे पहले 14 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष हाजिर होना था। हाजिर होने के बदले सीएम की ओर से कानूनी रास्ता अपनाने संबंधी पत्र ईडी को भेजा गया था। इस पत्र में उन्होंने ईडी से समन वापस लेने की बात कही थी। इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में 17 नवंबर 2022 को ईडी का सामना कर चुके हैं ।

 

सीएम के पास क्या हैं विकल्प 
जानकारो के अनुसार सीएम के सामने अब तीन विकल्प हैं- 
1.    समन के खिलाफ सीएम सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं
2.    ईडी से समय की मांग कर सकते हैं 
3.     वे ईडी के समक्ष हाजिर हो सकते हैं

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N